अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से पहले निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिवंगत सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए अर्लिंगटन नेशनल सेमेट्री पहुंचे। यहां उन्होंने अमेरिकी परंपरा के तहत देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। ट्रंप के साथ उनके कार्यकाल में उपराष्ट्रपति बनने वाले जेडी वेंस ने भी सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की। परंपरा के मुताबिक इस समारोह में दोनों शीर्ष नेताओं की पत्नियां मेलानिया और भारतवंशी ऊषा वेंस भी मौजूद रहीं।
40 साल समारोह का बदला स्थान
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करने वाले हैं। अमेरिकी इतिहास के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह इसलिए भी यादगार होगा क्योंकि 40 साल बाद समारोह कैपिटल रोटुंडा में होने वाला है। साथ ही इस समारोह की खास बात ये भी है कि पहली बार अमेरिका के एक चुने हुए राष्ट्रपति ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में विदेशी नेताओं को बुलाया है।
जेडी वेंस भी अपने पारिवारिक बाइबल का करेंगे प्रयोग
डोनाल्ड ट्रंप के बाद बात अगर अमेरिका के उपराष्ट्रपति के लिए चुने गए जेडी वेंस की करें तो वे भी अपने शपथ ग्रहण में अपनी मां के द्वारा दिए गए बाइबल का इस्तमाल करने वाले है। इसे उनका पारिवारिक बाइबल भी कहा जाता है क्योंकि उनकी नानी ने इस उनकी मां को दिया था। इसके बाद 22 सितंबर 2003 को उनकी मां बोनी ने उन्हें दी थी जब वे मरीन कॉर्प्स के लिए भर्ती होने जा रहे थे। यह बाइबल किंग जेम्स संस्करण है।