{“_id”:”678e9eedfa548207d7076959″,”slug”:”day-care-center-started-for-the-elderly-in-agra-2025-01-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra: अब अवसाद में नहीं रहेंगे बुजुर्ग, डे केयर सेंटर हुआ शुरू; सेहत के साथ मनोरंजन का भी रखा गया ध्यान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नगर निगम आगरा – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में नगर निगम के लोहामंडी जोनल कार्यालय के पास वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-9 में डे केयर सेंटर सोमवार को शुरू हो गया। 128.26 लाख रुपये की लागत से बने सेंटर में बुजुर्गों के मनोरंजन के साधनों के साथ ही लाइब्रेरी की सुविधा भी है।
Trending Videos
सेंटर का उद्देश्य बुजुर्गों की सेहत सुधारना
महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह और नगरायुक्त ने सेंटर का लोकार्पण किया। महापौर ने बताया कि सेंटर का उद्देश्य बुजुर्गों की सेहत को बेहतर करना है। उन्होंने बताया कि जो बुजुर्ग घर में अकेले रहकर अवसादग्रस्त हो जाते हैं उनके लिए यह सेंटर सामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान करेगा।
कई इंडोर गेम्स में होंगे
वरिष्ठ नागरिक अन्य साथियों के साथ यहां आकर घुलमिल सकेंगे। उन्होंने बताया कि सेंटर में लूडो, कैरम, शतरंज समेत कई इंडोर गेम्स की व्यवस्था है। लाइब्रेरी भी बनाई गई है। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि सेंटर में जिम है। हेल्थ केयर रूम, रीडिंग रूम, कैफेटेरिया सिटिंग, मल्टीपर्पज हॉल, टॉयलेट ब्लॉक, स्टोर रूम, आरओ का पानी, वेटिंग एरिया, सीसीटीवी कैमरा, एसी आदि सुविधाएं हैं। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव, मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता, जेई इंद्रजीत और पूनम, पार्षद प्रमिला राजावत, जेडएसओ राजीव बालियान, एसएफआई जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।