गोदौलिया के काशी चाट भंडार के संचालक को अपर पुलिस आयुक्त ने दी हिदायत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी जिले में गिरजाघर से गोदौलिया मार्ग की बायीं लेन पर सोमवार की देर शाम काशी चाट भंडार के सामने सड़क पर लोगों के खड़े होने के कारण आवागमन व्यवस्था बाधित थी। इसे लेकर अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस चनप्पा ने दुकान के संचालक को बुलाकर जमकर फटकार लगाई। कहा कि दोबारा दुकान के सामने सड़क पर आपके ग्राहकों के कारण आवागमन बाधित हुआ तो दशाश्वमेध थाने में मुकदमा दर्ज कराएंगे।