{“_id”:”678f33e532b2f98eef0eb918″,”slug”:”donald-trump-oath-taking-ceremony-s-jaishankar-sit-in-front-row-seen-india-importance-world-politics-2025-01-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Donald Trump: ट्रंप के शपथ ग्रहण में दिखा भारत का बढ़ता कद, जयशंकर की इस तस्वीर से दुश्मनों को होगी जलन”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का दृश्य – फोटो : एक्स/एस जयशंकर
विस्तार
पूरी दुनिया की निगाहें सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह पर लगी रहीं। इस दौरान एक बात ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा और वो ये था कि ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को पहली पंक्ति में ट्रंप के मंच के ठीक सामने बिठाया गया था। यह वैश्विक परिदृश्य में भारत के ऊंचे होते कद का उदाहरण है। इस तस्वीर से भारत के दुश्मनों को जलन होना स्वभाविक है।
Trending Videos
पहली पंक्ति में जयशंकर को बिठाया गया
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में जयशंकर ने ट्रंप के शपथ ग्रहण की कई तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों के साथ जयशंकर ने लिखा कि ‘राष्ट्रपति ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के वॉशिंगटन डीसी में आयोजित हुए शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करना बड़े सम्मान की बात है।’ भारतीय विदेश मंत्री ने जो तस्वीरें साझा कीं, उनमें दिख रहा है कि उन्हें पहली पंक्ति में इक्वाडोर के राष्ट्रपति के बगल में बिठाया गया है। जयशंकर को पहली पंक्ति में बिठाना, इस बात का साफ संकेत है कि अमेरिका, भारत के साथ अपने संबंधों को कितनी अहमियत देता है।
A great honour to represent India at the inauguration ceremony of @POTUS President Donald J Trump and @VP Vice President JD Vance in Washington DC today.
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में क्वाड के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों को आमंत्रित किया गया था। जयशंकर द्वारा पोस्ट की गईं तस्वीरों में दिख रहा है कि ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग को तीसरी पंक्ति में बिठाया गया है, वहीं जयशंकर को विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों के साथ पहली पंक्ति में जगह दी गई थी।
भारत दौरे पर आने का विचार कर रहे ट्रंप
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही भारत दौरे पर भी आ सकते हैं। इस बात की भी चर्चा है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ट्रंप जल्द ही व्हाइट हाउस आने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। इससे साफ है कि अमेरिका में भले ही सरकार बदल गई है, लेकिन भारत के साथ रिश्तों को लेकर अमेरिका पूरी गंभीरता से आगे बढ़ रहा है। ट्रंप सरकार के कई मंत्री भी भारत समर्थक हैं। ट्रंप प्रशासन में सबसे पहले जगह पक्की करने वाले मार्को रूबियो अमेरिका के विदेश मंत्री बने हैं और वे भारत के तगड़े समर्थक हैं।