सोनीपत के गांव लड़सौली की बेटी हिमानी मोर ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा संग हिमाचल के सोलन स्थित रिसोर्ट में सात फेरे लिए हैं। वहां से नवदंपती विदेश के लिए रवाना हो गया। शादी को पूरी तरह गोपनीय रखा गया था। शादी की सभी रस्में 14 से 16 जनवरी के बीच हुईं। शादी में दोनों परिवारों के महज 66 सदस्य ही मौजूद थे। सोनीपत के लिटिल एंजल्स स्कूल में पीटीआई के तौर पर कार्यरत गांव लड़सौली निवासी मीना मोर ने बताया कि बेटी हिमानी और नीरज की शादी से पूरा परिवार हर्षित है। सभी रस्में हरियाणवी रीति-रिवाज से पूरी की गईं।
नीरज- हिमानी के आने के बाद धूमधाम से होगा रिसेप्शन
नीरज व हिमानी के वापस आने के बाद धूमधाम से रिसेप्शन किया जाएगा। मीना ने बताया कि शादी को गोपनीय रखने के लिए सभी परिवार जनों के मोबाइल नीरज की मीडिया टीम ने चंडीगढ़ में ही ले लिए थे। शादी की अवधि के दौरान रिसोर्ट कर्मचारियों के मोबाइल भी जमा कर दिए थे। सीसीटीवी पर भी टेप लगाकर वैवाहिक रस्मों को पूरा किया गया। विवाह के बाद वे तुरंत रिसोर्ट से चले गए।
इसके बाद ही मोबाइल कर्मचारियों को दिए गए। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों को भी सख्त हिदायत थी कि कोई विवाह के बारे में नहीं बताएगा। इस कारण किसी को कानों कान नीरज की शादी की भनक नहीं लगी। नीरज चोपड़ा ने जब इसकी जानकारी स्वयं सोशल मीडिया पर साझा की। इसके बाद शादी के बारे में लोगों को पता चल सका। शादी को गोपनीय रखने की बात नीरज ने ही कही थी।