04
मेकर्स और विक्की कौशल ने फिल्म ‘छावा’ के मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “अग्नि भी वो, पानी भी वो, तूफान भी वोह, शेर शिवा का छावा है वो.” इससे पहले पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, “16 जनवरी 1681, छत्रपति संभाजी महाराज राज्याभिषेक हुआ और यहां से महान विरासत की शुरुआत हुई.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @vickykaushal)