बिग बॉस 18 के विनर करण वीर मेहरा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
‘बिग बॉस 18’ की शुरुआत से टीवी एक्टर करण वीर मेहरा कहते रहे कि वही शो के विनर बनेंगे। आखिर में यही बात सच हुई, करण वीर मेहरा ही बिग बॉस शो की ट्रॉफी और विनिंग अमाउंट घर लेकर गए। लेकिन करण का जीतना, कुछ लोगों को पसंद नहीं आया है। अब भी लगातार कहा जा रहा है कि बिग बॉस के विनर की ट्रॉफी रजत दलाल या विवियन डिसेना को मिलनी चाहिए थी। सोशल मीडिया पर भी फैंस, इस मुद्दे पर बंटे हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में करण ने सभी को करारा जवाब दिया है।