कानपुर की घाटमपुर पुलिस ने बैंक लूट का प्रयास करने वाले बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र लवीश मिश्र को जेल भेज दिया। इससे पहले पुलिस ने एक बार फिर उससे पूछताछ की। इस दौरान पुलिस अफसरों ने उससे पूछा कि साइकिल से बैंक लूटने क्यों आए थे? इस पर लवीश ने तपाक से जवाब किया कि बाइक से आता तो नंबर से पकड़ा जाता, इसलिए साइकिल से आया था। पुलिस के सवालों के जवाब के दौरान उससे कई नए तथ्य सामने आए हैं। वहीं, जेल प्रशासन से लवीश का मेडिकल चेकअप कराने को भी कहा गया है।
खंगाले सीसीटीवी फुटेज
घाटमपुर पुलिस ने सोमवार को धरमपुर बंबा से लेकर संचितपुर गांव जाने वाले लगभग पांच जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे हैं। पुलिस के हाथ अभी तक कोई अहम सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने संचितपुर गांव के किनारे स्थित छात्र के खेत पहुंचकर आसपास काम कर रहे किसानों से पूछताछ की है।
घाटमपुर के संचितपुर गांव निवासी लवीश शनिवार को घाटमपुर की एसबीआई शाखा में देसी तमंचा लेकर घुसा था। यह देखकर बैंक मैनेजर वीरेंद्र और कैशियर प्राणनाथ शुक्ला ने उसे पकड़ लिया। खुद को बचाने के लिए चाकू से बैंक मैनेजर और कैशियर पर हमला कर दिया था। चाकू लगने से बैंक मैनेजर और कैशियर समेत सिक्योरिटी गार्ड घायल हो गए थे। तीनों ने लुटेरे को पकड़कर रस्सी से बांध दिया था।
आपको बता दें कि कानपुर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की घाटमपुर कस्बा शाखा के मैनेजर, कैशियर और गार्ड ने मिलकर बैंक लूटने आए नकाबपोश को पकड़ लिया। वारदात को अंजाम देने के लिए साइकिल से पहुंचे नकाबपोश ने तीनों पर धारदार हथियारों से वार कर उन्हें घायल कर दिया। हालांकि जख्मी होने के बाद भी तीनों ने लुटेरे को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया आरोपी पतारा के संचितपुर गांव का रहने वाला है और बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र है। आरोपी के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है।
बैंक की कस्बा शाखा के प्रबंधक वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रोज की तरह शनिवार सुबह बैंक खुली और वह कैशियर प्राणनाथ शुक्ला, हनुमंत विहार के गल्लामंडी निवासी सिक्योरिटी गार्ड सुनील कुमार व महिला कर्मचारी सपना कुमारी के साथ रोजाना के कामकाज में लग गए। करीब 10:45 बजे चेहरे पर मास्क लगाकर एक बैंक में दाखिल हुआ और चाकू से गार्ड के चेहरे और गर्दन पर वार कर दिया। गार्ड से युवक को भिड़ता देख शाखा प्रबंधक वीरेंद्र और कैशियर प्राणनाथ शुक्ला ने युवक को पकड़ने का प्रयास किया।