घायल गिद्ध को दिखाते युवक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नगर के चंपापुरवा मोहल्ले में मंगलवार को दुर्लभ प्रजाति का सफेद अफ्रीकन गिद्ध मिला है। यह जख्मी हालत में है। जख्म मांझे के कटे का लग रहा है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गिद्ध को कानपुर चिड़ियाघर भेज दिया है। चंपापुरवा मोहल्ले के राजीवनगर खंती के पास मंगलवार को पेड़ पर बैठा सफेद रंग का गिद्ध अचानक जमीन पर आ गिरा।