Last Updated:
Saif Ali Khan Latest Update: सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच के रफ्तार पकड़ने के साथ कई नए खुलासे हो रहे हैं. लोगों के मन में एक सवाल तो यहीं उठ रहा था कि पतला-दुबला सा दिखने वाला शहजाद आखिर 12वीं मंजिल पर मौजू…और पढ़ें
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच जैसे-जैसे रफ्तार पकड़ रही है, वैसे-वैसे कई नए खुलासे हो रहे हैं. अब पता चला है कि सैफ पर हमले का आरोपी अपनी मां के इलाज के लिए किसी अमीर शख्स को लूटना चाहता था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है और अपनी मां के इलाज के लिए बांग्लादेश भागने के लिए किसी अमीर व्यक्ति को लूटना चाहता था.
इसके साथ ही सवाल उठ रहा है कि पतला-दुबला सा दिखने वाला शहजाद आखिर 12वीं मंजिल पर मौजूद सैफ अली खान के फ्लैट तक कैसे पहुंचा. पुलिस ने बताया था कि बांग्लादेशी नागरिक शहजान दीवार पर चढ़कर ऊपर पहुंचा. वहां सैफ के बेटे जहांगीर के कमरे के बाथरूम की खिड़की में लगी जाली टूटी हुई मिली. वहीं से आरोपी घर में घुसा और वारदात को अंजाम दिया.
पहले भी कई जुर्म कर चुका शहजाद
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी पहले भी कई अपराध कर चुका है. वह पहले पश्चिमी मुंबई के अपमार्केट वर्ली इलाके स्थित रेस्तरां में काम करता था. बाद में वह ठाणे के एक रेस्तरां में चोरी करते पाया गया. इसके बाद उसे वहां से निकाल दिया गया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमलावर इस बात से अनजान था कि सैफ अली बॉलीवुड अभिनेता हैं. शहजाद, सैफ के घर में केवल इसलिए घुसा क्योंकि उनका अपार्टमेंट बिल्डिंग के अंदर स्थित है.
सैफ पर हुए हमले को लेकर जांच में जुटी मुंबई पुलिस ने सैफ अली के घर से आरोपी शहजाद के उस कपड़े को बरामद कर लिया है, जिसे आरोपी ने अपने मुंह छिपाने के लिए इस्तेमाल किया था. मुंबई पुलिस के अनुसार, सैफ अली खान और आरोपी शहजाद के बीच हाथापाई के दौरान यह कपड़ा सैफ के बेटे जहांगीर के कमरे में गिर गया था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने कपड़े और उसके बालों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.
सैफ पर कैसे हमला कर पाया शहजाद
सैफ अली पर हुए हमले को लेकर अलर्ट पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए सीसीटीवी को खंगालने के साथ ही आरोपी शहजाद से जुड़ी हर चीज को बारीकी से जांच रही है. पुलिस ने आरोपी के ईयरफोन और वारदात के वक्त पहने कपड़े को भी सोमवार को बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया था.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी था. वह जिले के साथ ही नेशनल स्तर पर भी कुश्ती लड़ चुका है. शहजाद बांग्लादेश में कम भार वर्ग में खेलता था. शहजाद 12वीं तक पढ़ा है. आरोपी जिला स्तर और नेशनल चैंपियनशिप में अपना दमखम दिखाता था. कुश्ती का खिलाड़ी होने की वजह से वह सैफ अली खान पर हमला करने में कामयाब रहा. (IANS इनपुट के साथ)
Mumbai,Maharashtra
January 22, 2025, 17:32 IST