Last Updated:
Attack on Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर हमला करने वाले बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस्लाम ने चोरी के इरादे से सैफ के फ्लैट में घुसकर हमला किया. घटना के बाद उसने …और पढ़ें
Saif Ali khan Attack: बॉलीवुड सुपर स्टार सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर कर हमला करने के मामले में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम के बारे में कई नई जानकारियां सामने आई हैं. मुंबई पुलिस ने इस्लाम को मुंबई के वन क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. उस पर आरोप है कि उसने चोरी के इरादे से सैफ के फ्लैट में एंट्री की और फिर पकड़े जाने पर उनपर हमला कर दिया.
इंडियन एक्सप्रेस अखबार ने बांग्लादेश में इस्लाम के परिवार से संपर्क किया है. उसने बांग्लादेश में मौजूद इस्लाम के पिता रुहुल अमीन फकीर से बात की है. इस्लाम का परिवार बांग्लादेश में झालोकाठी में रहता है. सैफ पर हमला करने के कुछ घंटे बाद इस्लाम ने अपने अब्बू रुहुल को कॉल किया था. उस कॉल के दौरान उसने अपने अब्बू से कहा कि उसने 10 हजार टका (बांग्लादेशी मुद्रा) उनके खाते में ट्रांसफर कर दिया है. उसके पास तीन हजार रुपये बचे हैं. उससे उसका काम चल जाएगा.
रुहुल अमीन फकीर ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि वह एक जूट कंपनी में कलर्क का काम करते हैं. घटना के दो दिन बाद उन्होंने मीडिया और सोशल मीडिया पर अपने बेटे की तस्वीर देखी. मुझे भरोसा नहीं हो रहा था. हमारे यहां कोई बड़ा आर्थिक संकट नहीं है. ऐसी क्राइम करने के बारे में हममें से कोई सोच भी नहीं सकता है.
परिवार परेशान
अब 54 वर्षीय रुहुल इस बात को लेकर परेशान हैं कि वह कैसे अपने बेटे को कानूनी सहायता पहुंचाएंगे. वह उनसे हजारों किमी दूर है. शरीफुल ने 10वीं तक की पढ़ाई की है. वह बीते साल अप्रैल में एक दलाल की सहायता से भारत में एंट्री की थी. वह बेहतर नौकरी की तलाश में भारत में घुसा था. रुहुल बताते हैं कि शरीफुल इंडिया जाने से पहले गांव में छोटा-मोटा धंधा करता था. उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के कारण उसे लगने लगा कि यहां पर उसके लिए कोई रोजगार नहीं है. इस कारण वह एक दलाल के जरिए पहले पश्चिम बंगाल गया. फिर उसने वहां एक होटल में काम किया. उसके बाद वह मुंबई चला गया. वहां भी वह कई होटलों में काम करता था. वह नियमित तौर पर घर पर फोन करता था. उसके परिवार में माता-पिता, उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं.
January 23, 2025, 12:18 IST