03
फिल्म की कहानी तीन दोस्त एक अमीर घर की एरोगेंट लड़की पर बेस्ड होती है. फिल्म में विजय, गोपी, सलीम, बीदा और भीमा अच्छे दोस्त और कलीग होते हैं. जबकि प्रिया ( ममता कुलकर्णी) एक अमीर और घमंडी लड़की है, जिसका विजय के साथ पहला झगड़ा होता है. विजय पहले उससे प्यार करता था, लेकिन वो उसका मजाक उड़ाती है और उसे चोट पहुंचाती है.