Aaj Ka Rashifal: आज का राशिफल यानि 26 फरवरी 2025, बुधवार का दिन विशेष है. देश के प्रसिद्ध भविष्यवक्ता और कुंडली विश्लेषक डॉ. अनीष व्यास से जानते हैं आपका दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal).
मेष राशि (Aries Aaj Ka Rashifal)-
मेष राशि के जातक आज धार्मिक कार्यों में सहभागी बनेंगे. आपको आज कार्यक्षेत्र के साथ घरेलू व्यवस्था को बनाए रखने के लिए काफी परिश्रम करना होगा. दोपहर तक पैसा कमाने की चाहत में आप काफी व्यस्त और उलझन में रहेंगे. आपको धन लाभ तो होगा, लेकिन वह तुरंत ही अनावश्यक कार्यों में खर्च भी हो जाएगा. आपको अपने हाथ-पैरों में थकान महसूस हो सकता है. आज उदर संबंधी समस्या होने की भी आशंका है. प्रलोभन के कारण आज आपको धोखा मिल सकता है इसलिए लालच से आपको बचना चाहिए.
वृषभ राशि (Taurus Aaj Ka Rashifal)-
आज आज कुछ रोचक घटनाएं होंगी जो आपको आनंदित करेंगे. सितारे यह भी कहते हें कि आज दिन का पहला भाग आपके लिए लाभ और नई संभावनाओं लेकर आएगा. ऐसे में आपको आज काम के प्रति गंभीर रहना होगा. किसी परिचित से अनपेक्षित समाचार मिलेगा जिससे हैरान भी होंगे और सोच विचार में भी उलझेंगे. दोपहर तक धन का प्रवाह सामान्य रहेगा, पुराने कार्यों से लाभ होगा. दोपहर के बाद ज्यादातर काम किसी और की वजह से अधूरे रहेंगे. घर का माहौल आज अचानक गर्म हो जाएगा, ऐसे में जरूरी है कि आप वाणी पर नियंत्रण रखें.
मिथुन राशि (Gemini Aaj Ka Rashifal)-
मिथुन राशि के जातकों को आज दिन के पहले भाग में लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे. लेकिन अगर आप उलझन और मानसिक दुविधा से निकलने की कोशिश नहीं करेंगे तो अवसर का पूरा लाभ नहीं ले पाएंगे. सितारे आज इस स्थिति में हैं कि आज आप अपने कार्य व्यवसाय में प्रगति से आनंदित होंगे. दोपहर के बाद का समय कुछ रिलैक्स वाला रहेगा. जल्दबाजी में लिया गया कोई भी गलत निर्णय बाद में पछतावे का कारण बन सकता है, इसलिए आपको मन शांत रखकर कोई भी निर्णय लेना चाहिए. घर में खाने-पीने की चीजों या अन्य सुख-सुविधाओं पर आपको खर्च करना पड़ सकता है. शाम के बाद पैसों से जुड़ी कोई परेशानी हल हो सकती है. परिवार के सदस्य किसी मुद्दे को लेकर चिंतित रहेंगे.
कर्क राशि (Cancer Aaj Ka Rashifal)-
आज दिन का प्रारंभिक भाग असमंजस के कारण प्रभावित होगा और आपके काम की गति धीमी रहेगी. आप जो करना चाहते हैं, माहौल उसके विपरीत महसूस होगा, लेकिन धैर्य रखें दोपहर के बाद से समस्या से राहत पाएंगे, स्थिति कुछ अनुकूल होने लगेगा. धन का प्रवाह आज सामान्य रहेगा. यदि आप व्यावहारिकता बनाए रखेंगे तो आपको किसी खास व्यक्ति से महत्वपूर्ण सहयोग मिल सकता है जो भविष्य में भी आपके लिए लाभकारी रहेगा. शिक्षा के क्षेत्र में कर्क राशि के जातक प्रगति करेंगे. शाम को पारिवारिक स्थिति बेहतर रहेगी. स्वास्थ्य कुछ नरम रह सकता है.
सिंह राशि (Leo Aaj Ka Rashifal)-
आज सिंह राशि वालों को दोपहर तक धैर्य और शांति से काम लेने की जरूरत है. क्रोध पर नियंत्रण रखें. व्यावसायिक कारणों से आज मानसिक बेचैनी रहेगी. घरेलू उलझनों के कारण आपको अधिक दबाव में काम करना पड़ेगा. दिन के आरंभ में परिवार के सदस्यों के साथ कहासुनी हो सकती है. परिवार के सदस्य किसी न किसी कारण से असंतुष्ट रहेंगे और आपसे खफा होंगे. कार्यस्थल पर भी स्थिति वैसी ही रहेगी और सहकर्मी या अधिकारी आपकी ओर से किसी गलती की प्रतीक्षा में रहेंगे. धन संबंधी मामले संभलकर फैसला लें. महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने के लिए शाम का इंतजार करना लाभकारी रहेगा.
कन्या राशि (Virgo Aaj Ka Rashifal)-
कन्या राशि के लिए आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा. दिन के पहले भाग में आज जो भी मेहनत करेंगे, उसका लाभ आपको आने वाले दिनों में मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आपको आज बेहद संयम और सतर्कता के साथ चलना होगा नहीं तो आपकी छोटी सी गलती आपके लिए परेशानी का सबब बन जाएगी. लाभ के स्थान पर हानि की संभावना अधिक रहेगी इसलिए आर्थिक फैसले जरा संभल कर लें. आज कारोबार उम्मीद से कम रहेगा जिससे आपको थोड़ी परेशानी होगी. लव लाइफ के मामले में आज का दिन सामान्य रहेगा. किसी बात को लेकर प्रेमी से कुछ मतभेद हो सकती है.
तुला राशि (Libra Aaj Ka Rashifal)-
आज का दिन तुला राशि के लिए उत्साहजनक रहेगा. आप काम के प्रति उदासीनता दिखाएंगे लेकिन भाग्य आपको सही मौके पर सही निर्णय लेने में मदद करेगी जिससे आपको अपेक्षा से बढ़कर लाभ मिलेगा. आज आप वास्तविकता को छोड़कर काल्पनिक दुनिया में भी खोए रहेंगे जिससे आपकी रचनात्मक क्षमता का विकास होगा. कला क्षेत्र से जुडे़ जातक आज कुछ बढिया प्रदर्शन कर सकते हैं. फैशन और ब्यूटी फील्ड से जुड़े जातकों के लिए भी दिन बढ़िया है. आपके लिए सलाह है कि आप अपनी भावुकता पर कंट्रोल करें और व्यवहारिकता से काम लें तो अधिक फायदे में रहेंगे. दोपहर बाद आपको भविष्य में लाभ कमाने के अवसर मिलेंगे बस जरूरी है कि आप किसी दुविधा में न पड़ें. जरूरी यह भी है कि लाभ और धन कमाने के चक्कर में सेहत की अनदेखी न करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio Aaj Ka Rashifal)-
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभप्रद है. लेकिन आपके लिए सलाह है कि आप वाणी पर आज संयम रखें और व्यवहारिकता से काम लें. महत्वपूर्ण कार्यों को दोपहर से पहले पूरा करने का प्रयास करें. सरकारी क्षेत्र के काम आज बन सकते हैं, प्रय़ास करें. बिजनस में आज आपकी कमाई अच्छी होगी. नौकरीपेशा में आज का दिन अनुकूल रहेगा. आपको अपना टारगेट पूरा करने में मित्रों और सहयोगियों से पूरा सहयोग मिलेगा. धर्म कर्म और सामाजिक कार्यों में भी आप भाग लेंगे.
धनु राशि (Sagittarius Aaj Ka Rashifal)-
दिन के मध्य तक आप कोई भी महत्वपूर्ण आर्थिक फैसला नहीं ले, नुकसान हो सकता है. आज आपका दैनिक जीवन अधिक अस्त-व्यस्त रहेगा, मन में नकारात्मक भावनाएं आएंगी और आप काम के प्रति लापरवाह भी रहेंगे. परिवार के सदस्य या सहकर्मी आपको सही सलाह देंगे लेकिन मतिभ्रम के कारण वे आपको गलत लगेगा जिससे नुकसान होगा. आज दोपहर से स्थिति में सुधार होना शुरू हो जाएगा, फिर भी पैसों से जुड़े काम को आज टाल देना ही बेहतर रहेगा. शाम का समय दिन की अपेक्षा से अधिक शांति से बीतेगा. मनोरंजन के अवसर मिलने से आपकी मानसिक स्थिति में सुधार होगा. पुराने रोग दोबारा उभर सकते हैं, सेहत के मामले में जोखिम से बचें.
मकर राशि (Capricorn Aaj Ka Rashifal)-
आज आप धन संबंधी कार्यों को छोड़कर अन्य सभी कार्यों में सम्मान के पात्र बनेंगे. दिन की शुरुआत से लेकर अंत तक आर्थिक परेशानियां किसी रूप में आपको परेशान करती रहेंगी. समय पर काम पूरा करने के बाद भी आपको अपेक्षित सफलता नहीं मिलने का अहसास हो सकता है. किसी बुजुर्ग व्यक्ति का सहयोग मिलने से कुछ उलझनों से राहत मिलेगी. दोपहर के बाद आपको सामाजिक कार्यों के लिए समय निकालना होगा और न चाहते हुए भी परिवार या रिश्तेदारों के साथ समय बिताना होगा. पारिवारिक माहौल में शांति रहेगी और आपके कार्य से परिवार के लोग आपको सम्मान देंगे. स्वास्थ्य संबंधी छोटी-मोटी परेशानियां बनी रहेंगी.
कुंभ राशि (Aquarius Aaj Ka Rashifal)-
आज का दिन आपके लिए सामान्य रूप से बेहतर रहेगा. बीमार जातकों के स्वास्थ्य में सुधार होगा. कामकाज को लेकर पूरे दिन मानसिक चिंता रहेगी, किसी न किसी कारण से कारोबार में धन संबंधी मामले अटके सकते हैं. दोपहर के बाद धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. किसी सामाजिक कार्य में भी आप आज सहभागी बनेंगे. आपके परिवार वाले आपसे सहानुभूति रखेंगे और आपके के लिए कुछ अच्छा करने का प्रयास भी करेंगे. छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, प्रतियोगिता में आपका प्रदर्शन बेहतर होगा. सरकारी क्षेत्र के काम में थोड़ी परेशानी अधिक होगी.
मीन राशि (Pisces Aaj Ka Rashifal)-
आपकी दिनचर्या थोड़ी अस्त व्यस्त रहेगी. दिन की शुरुआत में आपको शारीरिक कमजोरी और सुस्ती का अनुभव होगा, जिसके कारण दैनिक कार्यों में देरी हो सकती है. नौकरीपेशा लोग आज किसी दुविधा में फंसे रहेंगे. दोपहर तक मेहनत का फल नहीं मिलने से मन में निराशा रहेगी. इसके बाद का समय कामकाज के लिए शुभ रहेगा. शाम के आसपास पूरे दिन की मेहनत रंग लाएगी. शुभ समाचार से घर में ख़ुशी रहेगी. वैवाहिक जीवन में प्रेम और आपसी सद्भाव बना रहेगा. बच्चों से खुशी मिलेगी.