{“_id”:”67bdf45c067494f74702ee9e”,”slug”:”up-last-bath-of-maha-kumbh-tomorrow-roadways-buses-evacuated-from-lucknow-there-was-a-fight-for-seats-in-tr-2025-02-25″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP : महाकुंभ का अंतिम स्नान आज, लखनऊ से खाली गईं रोडवेज बसें; ट्रेनों में सीट के लिए दिन भर रही मारामारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उल्टी दिशा में ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते यात्री । – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
आलमबाग बस स्टेशन पर पहले की तरह भीड़ नहीं है। यहां से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या में कमी देखी गई। महाकुंभ के लिए मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक दर्जनों रोडवेज बसें रवाना हुईं लेकिन, ज्यादातर बसों में सीटें खाली रहीं। बस संचालकों ने बताया कि जितने यात्री नहीं, उससे ज्यादा तो बसें लगा दी गईं हैं।
Trending Videos
प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बीते सप्ताह राजधानी में रोडवेज बसों की संख्या बढ़ा दी गई। लखनऊ मंडल के अलावा, कानपुर, सीतापुर, गोंडा, लखीमपुर व अन्य जिलों की बसें लखनऊ भेज दिया गया। लेकिन, अब बस स्टेशनों पर सामान्य भीड़ हो रही है। मंगलवार को आलमबाग के साथ ही कैसरबाग, अवध बस स्टेशन का जायजा लिया गया। यहां की स्थिति भी सामान्य रही।
आलमबाग बस स्टेशन रोडवेज संचालकों ने बताया कि महाकुंभ के लिए गोंडा की बसें यहां लगाई गईं हैं, लेकिन एक घंटे से अधिक समय हो गया, बस में आधी सीटें भी नहीं भरी। हालांकि, एक सप्ताह पहले ऐसी स्थिति नहीं थी, जिन यात्रियों को ट्रेन से जाने में परेशानी हो रही थी वे यात्री बस से सफर कर रहे थे। यहां लग्जरी बसों में भी भीड़ न के बराबर है। जनरथ,शताब्दी, वोल्वो व अन्य लग्जरी बसों में यात्रियों की संख्या में कमी हुई है।
यात्री भरने के लिए बस संचालक करते रहे मशक्कत
बस स्टेशनों पर स्थिति ऐसी थी कि यात्री भरने के लिए बस संचालक मशक्कत करते नजर आएं। आलमबाग बस स्टेशन पर दोपहर 12:30 बजे सात से अधिक बसें महाकुंभ जाने के लिए लगी हुईं थीं। लेकिन, प्रत्येक रोडवेज में 10 से 15 यात्री ही बैठे मिले। पहले निकलने की जल्दी में संचालक यात्रियों को बैठाने के लिए संघर्ष करते नजर आएं। एक संचालक ने बताया कि बुधवार को महाशिवरात्रि है लेकिन, यहां से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की संख्या न के बराबर है। भले ही अगले दिन भीड़ बढ़े लेकिन, आज की स्थिति सामान्य है।
ट्रेनों में रही भीड़
बसों की तुलना में ट्रेनों में ज्यादा भीड़ देखी गई। लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भयंकर भीड़ देखने को मिली। लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली नियमित ट्रेन गंगा गोमती में यात्रियों का सैलाब दिखा। लोग सीट पाने के लिए धक्का-मुक्की करते नजर आए।