मार्कस स्टोइनिस
– फोटो : ICC/T20 World cup
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने वनडे प्रारूप से संन्यास का एलान किया है। उन्होंने गुरुवार को तत्काल प्रभाव से संन्यास की घोषणा की। स्टोइनिस को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, अब वह इस टूर्नामेंट में खेलते दिखाई नहीं पड़ेंगे। यह ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि मिचेल मार्श पहले ही चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं, जबकि कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड भी बाहर हो चुके हैं।