{“_id”:”67a3d02967f32aca6d07aaf8″,”slug”:”daljeet-won-in-100-meter-race-ajit-won-in-800-meter-race-bareilly-news-c-4-lko1064-575115-2025-02-06″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग: सौ मीटर दौड़ में शाहजहांपुर की रंजना अव्वल, गोला फेंक में शिवी ने मारी बाजी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
प्रतियोगिता में दौड़ लगाते खिलाड़ी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में युवा कल्याण विभाग की ओर से तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग जोनल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को आईवीआरआई मैदान और स्पोर्ट्स स्टेडियम में विभिन्न वर्गों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। नौ जिलों के खिलाड़ियों ने इसमें अपना दम दिखाया।
Trending Videos
सब जूनियर बालक वर्ग के विजेता
सब जूनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में बिजनौर के दलजीत सिंह प्रथम, संभल के शिव प्रताप द्वितीय, मुरादाबाद के हर्ष तोमर तृतीय रहे। 800 मीटर दौड़ में बरेली के अजीत सिंह को पहला, रामपुर के चंदन को दूसरा, पीलीभीत के कुश गंगवार को तीसरा स्थान मिला। ऊंची कूद में संभल के चंद्रपाल को प्रथम, बिजनौर के अहमद को द्वितीय, बदायूं के कुलदीप को तृतीय स्थान मिला।
सब जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में शाहजहांपुर की रंजना प्रथम, रामपुर की गुनगुन द्वितीय और अमरोहा की छाया तृतीय स्थान पर रहीं। 800 मीटर दौड़ में भी रंजना ने बाजी मारी। बदायूं की दीक्षा और संभल की ललिता क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। ऊंची कूद में अमरोहा की निति प्रथम, मुरादाबाद की कल्पना द्वितीय, संभल की मीरा तृतीय रहीं। लंबी कूद में अमरोहा की छाया को पहला, बदायूं की अनामिका को दूसरा,रंजना को तीसरा स्थान मिला।
लंबी कूद में संभल के शिव प्रताप प्रथम, अमरोहा के हर्ष कुमार द्वितीय व रामपुर के प्रियांशु तृतीय रहे। गोला फेंक में अमरोहा के ध्रुव चहल को प्रथम, बिजनौर के नरजोद राठी को दूसरा और मुरादाबाद के धनिष्ठ को तीसरा स्थान मिला।