‘मिसेज’ मूवी रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
मिसेज
कलाकार
सान्या मल्होत्रा
,
निशांत दहिया
,
कंवलजीत सिंह
और
वरुण बडोला आदि
लेखक
हरमन बावेजा
,
अनु सिंह चौधरी
,
नेहा दुबे
और
जियो बेबी
निर्देशक
आरती कडव
निर्माता
हरमन बावेजा
,
पम्मी बावेजा
और
ज्योति देशपांडे
रिलीज
7 फरवरी 2025
एक और हफ्ता, एक और रीमेक, और, एक और फिल्म का अपने समय के दर्शकों से सीधा तारतम्य न बिठा पाने की कमजोरी। हिंदी सिनेमा अपनी अलग काल्पनिक दुनिया में खोता दिख रहा है। वह कहानियां साउथ से पहले भी उठाता रहा है। लेकिन, तब के सिनेकार वहां के मनोविज्ञान को समझकर उसे हिंदी सिनेमा के दर्शक के हालात के मुताबिक नए रूप में ढाल लेते थे। अबके सिनेमा के सूरमाओं की समस्या दूसरी ही है। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल भारत में हो तो वहां शो खत्म होते ही बता देंगे कि इसका रिव्यू इसके सिनेमाघरों या ओटीटी, जहां पर भी पहले हो, वहां रिलीज होने से पहले लिखना मना है। लेकिन, यही चौधराहट इनकी विदेशी फिल्म फेस्टिवल में नहीं चलती। फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली फिल्मों की समीक्षाएं लिखने की पाबंदी गोवा फिल्म फेस्टिवल के अलावा भी दुनिया के किसी दूसरे फिल्म फेस्टिवल में होती होगी, लगता तो नहीं है।