Astrology: अगर आप भी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं और अव्वल रहना चाहते हैं तो पढ़ाई और मेहनत के साथ-साथ पूजा-पाठ का भी बहुत महत्व होता है. जानते हैं पढ़ाई के लिए किस देवी-देवता की पूजा करें. परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो विद्या, ज्ञान, कला की देवी मां सरस्वती (Maa Saraswati) की आराधना करें. लेकिन सबसे पहले वंदना श्री गणेश (Ganesh Ji) भगवान की जाती है. भगवान गणेश प्रथम पूज्य हैं. इसीलिए अगर आप या आपका बच्चा एग्जाम (Exam) की तैयारी कर रहा है तो आप मां सरस्वती और बुद्धि के देवता गणेश भगवान की आराधना कर सकते हैं.
साथ ही जिन विद्याथियों (Students) का पढ़ाई में मन नहीं लगता वो भी रोजाना बुद्धि के देवता गणेश जी की वंदना करें और साथ ही मां शारदा का ध्यान करें. ऐसा करने से बच्चों का मन पढ़ाई में मन लगता है और ध्यान केंद्रित होता है.
कैसे करें विद्यार्थी आराधना ?
- मां सरस्वती के साथ गणेश जी की पूजा करें.
- मां सरस्वती की मूर्ति के पास अपनी किताबें, कॉपी, पेन जरुर रखें.
- गणेश जी के साथ मां लक्ष्मी का चित्र लगाएं और पढ़ाई शुरू करने से पहले उनसे प्रणाम करें.
- गणेश द्वादश स्त्रोत का पाठ करें.
- बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं.
- मोर के पंख को किताब के अंदर रखें या स्टडी रूम में लगाएं.
- सूर्य को जल अर्घ्य दें.
- शिव जी की आराधना करें.
एग्जाम देने जा रहे हैं तो जरुर करें इन मंत्रों का जाप-
- ॐ सरस्वती मया दृष्ट्वा, वीणा पुस्तक धारणीम्। हंस वाहिनी समायुक्ता मां विद्या दान करोतु में ॐ
- वद वद वाग्वादिनी स्वाहा
- ‘ॐ सरस्वती ईश्वरी भगवती माता क्रां क्रीं मम ज्ञान देहि फट स्वाहा’ मंत्र का जाप करें.
Shani Dev: शनि मार्च के बाद नहीं देंगे किसी गलती की माफी, इस राशि के लोग कुछ न ही करें तो अच्छा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकार की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.