लखनऊ। भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान (IRITM), लखनऊ में आज “इंडिया डे” का आयोजन किया गया। जो भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (IRMS) के 2022 (असाधारण अवकाश बैच)/2023 बैच और भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा (IRPFS) के परिवीक्षाधीन अधिकारियों के 10-सप्ताहीय फाउंडेशन कोर्स के समापन के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई। जिसे श्री संजय त्रिपाठी, अपर महानिदेशक (ADG), IRITM ने विशिष्ट अतिथियों के साथ मिलकर संपन्न किया। इसके पश्चात सरस्वती वंदना की प्रस्तुति कि गयी।
फाउंडेशन कोर्स की कोर्स डायरेक्टर, श्रीमती रेखा ने इस कोर्स की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने काव्य पाठ, गीत, नाटक एवं सामूहिक नृत्य के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
फाउंडेशन कोर्स के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं– चित्रकला, सार्वजनिक भाषण (पब्लिक स्पीकिंग),खेलकूद एवं फोटोग्राफी में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले परिवीक्षाधीन अधिकारियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
![](https://asianbureaunews.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-07-at-5.21.12-PM-1-1024x681.jpeg)
ADG IRITM, श्री संजय त्रिपाठी ने युवा अधिकारियों को संबोधित करते हुए फाउंडेशन कोर्स की सफल पूर्णता पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने इस अवसर को अधिकारियों के करियर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव बताया और कहा कि यह प्रशिक्षण उन्हें कुशल, नैतिक और समर्पित पेशेवर बनने के लिए तैयार करेगा, जो राष्ट्र सेवा के लिए तत्पर रहेंगे।
![](https://asianbureaunews.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-07-at-5.21.12-PM-1024x681.jpeg)
इस समारोह की शोभा बढ़ाने वाले विशिष्ट अतिथि में मुख्य रूप से श्री दिवेश चंद्र सामंत, निदेशक, न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, लखनऊ, डॉ. नील जैन, अपर महानिदेशक, NADT(राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी), लखनऊ, श्री चंद्र शेखर वर्मा, कॉरपोरेट ट्रेनर। इसके अतिरिक्त, IRITM के संकाय सदस्य एवं स्टाफ भी इस समारोह में उपस्थित रहे।
समारोह के समापन पर IRITM के डीन, श्री शिशिर सोमवंशी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने विशिष्ट अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने अपने बहुमूल्य समय में से कुछ क्षण निकालकर इस आयोजन की गरिमा बढ़ाई।