पुलिस गिरफ्त में बदमाश।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
राजस्थान का एक बदमाश कागारौल के सोनिगा गांव में रहकर लूट और हत्या जैसी वारदात कर रहा था। उसने कानून से बचने के लिए अपने को परिजन से न्यायालय में मृत घोषित करा रखा था। अछनेरा पुलिस ने मुखबिर की मदद से उसे शनिवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसका यह तरीका जानकर पुलिस भी चौंक गई।