कतरा कतरा दर्द… इंतजार ही करते रह गए घरवाले
अतीक के परिवार में पत्नी फरीन, एक बेटा व दो बेटियां हैं। उनके छोटे भाई हनीफ ने बताया कि भाई की कमाई से ही परिवार के खर्चे पूरे होते थे। उनकी मौत से परिवार को बड़ा झटका लगा है। उनकी भाभी इद्दत (शोक) में चली गई हैं। छोटे बच्चों को परिवार की दूसरी महिलाएं संभाल रहीं हैं। बताया गया कि सरताज की शादी के बाद पत्नी से तलाक हो चुका था। वह अपनी मां शाहीन के साथ रहता था।
शाहीन ने बताया कि सरताज उनसे थोड़ी देर में आकर खाना खाने की बात कहकर गया था। उन्होंने खाना बना रखा था, तभी ये मनहूस खबर आ गई। फैजान की शादी नहीं हुई थी। उसकी मौसी नरगिस ने बताया कि फैजान की बहन को देखने शुक्रवार को लड़के वाले आ रहे थे। तब फैजान उनसे यह कहकर गया था कि मालिक से काम के रुपये लेकर आता हूं।
फिर उसकी कॉल आई थी कि मालिक ने एक घंटे का कुछ काम बताया है, आने में थोड़ी देर लगेगी। नरगिस ने बताया कि फैजान तो नहीं आयाए पर उसकी मौत की खबर जरूर आ गई। ऐसे में उसकी बहन की शादी की तैयारी भी धरी रह गई।
मांझे की अवैध फैक्टरी में धमाका, मालिक और दो कारीगरों के चीथड़े उड़े
बरेली के किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला बाकरगंज में शुक्रवार सुबह मांझा बनाने की अवैध फैक्टरी में धमाका हो गया। इससे फैक्टरी मालिक और दो कारीगरों के चीथड़े उड़ गए। पतंगबाजी के लिए मजबूत मांझा बनाने के लिए गंधक, पोटाश, कांच और लोहे के बुरादे का मिश्रण तैयार करने के दौरान यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों के मुताबिक, धमाके की गूंज तीन किलोमीटर दूर तक सुनी गई। फॉरेंसिक टीम ने मौके से नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं। रिपोर्ट आने के बाद धमाके का राज सामने आएगा।