02
तमिल भाषा में बनी ‘ध्रुवंगल पतिनारू’ साल 2016 में रिलीज हुई थी. इसमें रहमान, प्रकाश राघवन, सरतकुमार, संतोष कृष्णा, बाला हसन और अन्य कई सितारों अहम किरदारों में नजर आए थे. फिल्म में रहमान ने आईपीएस ऑफिसर दीपक का रोल निभाया है, जो एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने का जिम्मा लेता है. (फोटो साभार: IMDb)