बीना/सोनभद्र। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को दोपहर लगभग 12:30 बजे वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर अटल गेट बीना के समीप तेज रफ़्तार कैम्पर पलट गयी। देखते हीं देखते सैकड़ो लोग इकट्ठा हो गये और सभी ने मिलकर कैम्पर को सीधा कर दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस सड़क से हटाकर यातायात बहाल कराया। बताया जा रहा है कि बीना से अनपरा के तरफ जा रहा था कि बीना बस स्टैंड पर पहुंचते ही पिछले चक्के का पट्टी शॉकर टूट गया और डिवाइडर पर रखा बैरिकेट्स से टकराकर पलट गया। गनीमत रही कि कोई हाताहत नहीं हुआ। बाद में सभी ने मिलकर कैम्पर को सीधा कर सड़क से किनारे कर यातायात बहाल कराया गया।