Last Updated:
Thandel Worldwide Box Office Day 5: नागा चैतन्य और साई पल्लवी की फिल्म ‘तंडेल’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ऑडियंस को पसंद आ गई है और इसका जबरदस्त फायदा बॉक्स ऑफिस पर मिल रहा है. सिर्फ पांच …और पढ़ें
दुनियाभर में बजा दमदार फिल्म का डंका.
हाइलाइट्स
- नहीं थम रही इस फिल्म की तूफानी कमाई.
- सिनेमाघरों में मच गई फिल्म की धूम.
- पांच दिनों में ही निकाल लिया पूरा बजट.
नई दिल्ली. साउथ स्टार नागा चैतन्य की फिल्म ‘तंडेल’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. इसकी कहानी ऑडियंस को भा गई है. लोग सिनेमाघरों में फिल्म का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. देश ही नहीं, बल्कि ओवरसीज मार्केट में भी ‘तंडेल’ का डंका बज रहा है और हर दिन धुआंधार कमाई हो रही है. सिर्फ पांच दिनों में ही फिल्म ने अपनी पूरी लागत वसूल कर ली है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन जान नागा चैतन्य भी गदगद हो जाएंगे.
तेलुगु भाषा में बनी ‘तंडेल’ 7 फरवरी को रिलीज हुई है और इसने पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा बिजनेस शुरू कर दिया. इस बीच मेकर्स ने फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी दी है. इसके मुताबिक, नागा चैतन्य की ‘तंडेल’ ने दुनियाभर में 80.12 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. फिल्म ने यह कमाल सिर्फ 5 दिनों में कर दिखाया है.
पांच दिनों में वसूल कर ली पूरी लागत
नागा चैतन्य की फिल्म में साई पल्लवी ने भी काम किया है. कमाल की बात है कि सिर्फ 5 दिनों में ही फिल्म ने अपनी पूरी लागत वसूल कर ली है. ‘कोईमोई डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘तंडेल’ 75 करोड़ रुपये की लागत में बनी है. इस तरह फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर पूरा बजट वसूल हो चुका है. अब फिल्म जो भी कमाई करेगी, वो सिर्फ मुनाफा होगा.
![thandel box office, thandel worldwide box office collection, thandel worldwide box office collection day 5, naga chaitanya, thandel budget, naga chaitanya film thandel box office, तंडेल बॉक्स ऑफिस, नागा चैतन्य, तंडेल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, नागा चैतन्य न्यूज](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/01-2025-02-86d8fd9f1a51c0eedfc88b1ca910c90b.jpg)
(फोटो साभार: Instagram@thandelthemovie)
भारत में 40 करोड़ के पार हुआ कलेक्शन
‘तंडेल’ फिल्म तेलुगु, तमिल और हिंदी भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने मंगलवार को देशभर में 3.6 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘तंडेल’ पांच दिनों में देशभर में 44.45 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है.
भारत में ‘तंडेल’ का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन
पहला दिन- 11.5 करोड़
दूसरा दिन- 12.1 करोड़
तीसरा दिन- 12.75 करोड़
चौथा दिन- 4.5 करोड़
पांचवां दिन- 3.6 करोड़
टोटल- 44.45 करोड़
‘तंडेल’ फिल्म की स्टार कास्ट
बताते चलें कि नागा चैतन्य की तेलुगु फिल्म ‘तंडेल’ सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. इसका डायरेक्शन चंदू मोंडेती ने किया है और अल्लू अरविंद प्रोड्यूसर हैं. इसमें आदुकलम नरेन, दिव्या पिल्लई, करुणाकरण और पृथ्वीराज जैसे सितारे अहम किरदारों में हैं. ‘तंडेल’ में एक मछुआरे की कहानी दिखाई गई है, जो गलती से पाकिस्तानी जलक्षेत्र में पहुंच जाता है और पकड़ा जाता है. इसके बाद कहानी में बड़ा मोड़ आता है.
February 12, 2025, 17:55 IST