बीना/सोनभद्र। कोल इंडिया आईटीआई एम्पलाईज एसोसिएशन सीटिया(सीटू) द्वारा सामाजिक दायित्व निर्वहन करते हुए यात्री रेल सेवा विस्तार को लेकर कृष्णशिला रेलवे प्रबंधन को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा।
बताया जा रहा है कि कोल इंडिया आईटीआई एम्पलाईज एसोसिएशन सीटिया (सीटू) ने त्रिवेणी एक्सप्रेस का कृष्णशीला रेलवे स्टेशन पर ठहराव हेतु मण्डल रेल प्रबंधक धनबाद के नाम स्टेशन प्रबंधन को हजारों हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौपा।
सीटिया एनसीएल जोन के अध्यक्ष प्रकाश पटेल ने बताया गया कि यात्री रेल सेवा विस्तार हेतु शक्तिनगर, चुनार/ वाराणसी फास्ट मेमो ट्रेन तथा कोरोना काल से बंद कटनी, चोपन, शक्तिनगर पैसेंजर के संचालन व त्रिवेणी एक्सप्रेस का कृष्णशिला रेल्वे स्टेशन पर स्टॉपेज सहित यात्री आरक्षण (रिजर्वेशन)की सुविधा कृष्णशिला रेलवे स्टेशन पर ठहराव हेतु मंडल रेल प्रबन्धक (DRM)पूर्व मध्य रेलवे धनबाद (झारखण्ड) को कृष्णशिला रेलवे स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर के माध्यम से संघ से जुड़े प्रतिनिधियों एवं सदस्यों की मौजूदगी में पत्र एवं खड़िया शक्तिनगर बीना कृष्णशिला ककरी के हजारों की संख्या में कर्मचारियों एवं आम जन की स्व हस्ताक्षरित पत्र की प्रति भी दी गई।
![](https://asianbureaunews.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-09-at-6.42.30-PM-1024x576.jpeg)
बतादें कि कोरोना काल के बाद से त्रिवेणी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15076) का कृष्णशिला स्टेशन पर ठहराव नहीं हो रहा है। जिस कारण से यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही यहां यात्री टिकट आरक्षण (रिजर्वेशन) सुविधा ना होने के कारण यहां आस-पास निवासी लोगों को इन दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र से होकर दूर के रेलवे स्टेशन पर जाना पड़ता है जिससे हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है। इसलिए रेल सेवा जल्द से जल्द बहाल किया जाय। इस अवसर पर संघ के एनसीएल जोन अध्यक्ष प्रकाश पटेल कोषाध्यक्ष विजय कुमार झा संयुक्त महामंत्री प्रशांत सिंह खड़िया शाखा अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सचिव राजेश नायक बीना शाखा अध्यक्ष मनोज शर्मा कृष्णशिला शाखा अध्यक्ष नंदकुमार रैकवार सचिव रामाश्रय पटेल ओबीसी संगठन के अध्यक्ष धीरज कुशवाहा सचिव आशीष सिंह राकेश कुमार रवि राठौर सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।