महाकुंभ 2025
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
माघ शुक्ल द्वादशी पर रविवार को डेढ़ करोड़ (एक करोड़ 57 लाख) से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में पुण्य की डुबकी लगाई। इसमें एक करोड़ 47 लाख श्रद्धालु और दस लाख कल्पवासी शामिल हैं। देश के कोने कोने से श्रद्धालु संगम स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण आस्था का रेला उमड़ पड़ा। महाकुंक्ष क्षेत्र के साथ पूरे जिले में जाम की स्थिति बनी रही। जाम और भीड़ से गुजरते हुए लोग संगम पहुंचे और पुण्य की डुबकी लगाकर साधु-संन्यासियों का आशीर्वाद लिया।