फ्लडलाइट्स
– फोटो : BCCI
विस्तार
कटक के ऐतिहासिक बाराबती स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच ‘फ्लडलाइट’ में खराबी के कारण करीब 30 मिनट तक बाधित रहा। इसको लेकर खेल मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने रविवार को कहा कि सरकार ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) से स्पष्टीकरण मांगेगी। सूरज इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों के साथ स्टेडियम में मौजूद थे। उन्होंने कहा, ‘फ्लडलाइट में गड़बड़ी के बारे में ओसीए से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। ओसीए द्वारा सभी सावधानियां बरतने और व्यापक पूर्व व्यवस्था करने के बावजूद यह घटना हुई।’