{“_id”:”67aa1d66bd05726bb90477d9″,”slug”:”actor-manoj-joshi-talk-about-youtuber-ranveer-allahbadia-controversy-in-show-indias-got-latent-2025-02-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Amar Ujala Exclusive: ‘गंदगी काे ही इन लोगों ने रियलिस्टिक समझ रखा है…’ रणवीर मामले पर बोले वरिष्ठ अभिनेता”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
अभिनेता मनोज जोशी – फोटो : इंस्टाग्राम-@actormanojjoshi
विस्तार
स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेंटेट’ अपने कंटेंट की वजह से एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इस शो में हाल ही में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने एक विवादित और अश्लील टिप्पणी की है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ बातें होने लगी। साथ ही पुलिस में शिकायत भी दर्ज हो चुकी है। इस मुद्दे पर अब सीनियर कॉमिक एक्टर मनोज जोशी ने अमर उजाला से खास बातचीत की। इस बातचीत में कॉमेडी में बढ़ती अश्लीलता पर भी अपने विचार रखे।
Trending Videos
एक्टर बोले विकृति फैला रहे हैं
रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी पर मनोज जोशी कहते हैं, ‘ऐसी कॉमेडी हमारे यहां मना है। ये लोग युवाओं को वैचारिक रूप से बहका रहे हैं, हमारे युवाओं की वैचारिक बुद्धिमता को खत्म कर रहे हैं। समाज में कॉमेडी के नाम पर विकृति फैला रहे हैं। देखिए, जब किसी देश को नुकसान पहुंचाना होता है तो कुछ लोग, युवाओं को ड्रग्स के जाल में फंसाते हैं। ऐसे ही ये लोग भी कॉमेडी के नाम पर युवाओं की सोच को विकृत कर रहे हैं। इन लोगों ने गंदगी काे ही रियलिस्टिक समझ रखा है।’
कार्यवाही होनी ही चाहिए
मनोज जोशी आगे कहते हैं, ‘इनके ऊपर कार्यवाही तो होनी ही चाहिए। मुझे लगता है कि पुलिस ने भी एक्शन लिया है। रणवीर इलाहाबादिया अकेला ऐसा शख्स नहीं है, ये पूरी फौज है। जो इस तरह की कॉमेडी कर रहे हैं।इन पर एक्शन होना ही चाहिए।’
सेंसर होना चाहिए कंटेंट
मनोज जोशी कहते हैं, ‘जब हम कोई नाटक किसी राज्य में जाकर करते हैं तो वहां बताते हैं कि हमारा नाटक सेंसर है। हम अपना सेंसर सर्टिफिकेट भी दिखाते हैं। इसी तरह इन स्टैंडअप कॉमेडियंस, यूट्यूबर्स पर भी नकेल कसी जानी चाहिए। अगर पता चले कि कंटेंट खराब है तो उसे टेलीकास्ट होने से रोका जाना चाहिए।