01
यहां हम जिस अभिनेत्री के बारे में हम आपसे चर्चा कर रहे हैं, उन्होंने 90 के दशक में तमिल सिनेमा को हिलाकर रख दिया था. उन्होंने पेरिया कुट्टम, कट्टाबोमन, चिन्ना जमीन, वियतनाम कॉलोनी और मिस्टर मद्रास सहित कई फिल्मों में अभिनय किया है. उन्होंने 70 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है.