08
कौन हैं सोनिया कपूर? अक्सर लोग सवाल करते हैं कि हिमेश रेशमिया की पत्नी क्या करती हैं तो बता दें सोनिया टीवी एक््टरेस रही हैं जिन्होंने कहीं तो होगा, संजीवीनी, किट्टी पार्टी, आ गले लग जा, पिया का घर, कभी कभी, श्रीकृष्णा और कुसुम जैसे सीरियल में काम किया है. इतना ही नहीं, वह हिमेश की तेरा सुरू में बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर और स्टाइलिस्ट भी जुड़ चुकी हैं. (Insta@HimeshReshammiya)