Last Updated:
Neelam Upadhyay Allergic: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने नीलम उपाध्याय से हाल ही में शादी की, लेकिन हल्दी सेरेमनी के बाद नीलम को कुछ ऐसा हो गया जिससे हर कोई हैरान रह गया है. नीलम ने इंस्टाग्राम पर म…और पढ़ें
देसी गर्ल की भाभी को हुई एलर्जी….(फोटो साभारः- instagram)
हाइलाइट्स
- नीलम उपाध्याय को हल्दी से स्किन एलर्जी हुई.
- नीलम ने इंस्टाग्राम पर मदद मांगी.
- सिद्धार्थ-नीलम की शादी की फोटोज वायरल हुईं.
नई दिल्ली : प्रियंका चोपड़ा के भाई, सिद्धार्थ चोपड़ा ने 7 फरवरी, 2025 को नीलम उपाध्याय के साथ शादी की. शादी के पहले, 5 फरवरी को दोनों ने अपनी हल्दी सेरेमनी का आयोजन किया था, जिसमें उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के साथ खूब मस्ती की. प्रियंका ने इस हल्दी सेरेमनी की कुछ झलकियां भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
शादी के तीन दिन बाद, प्रियंका की भाभी नीलम उपाध्याय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में नीलम ने अपने शरीर पर बने छालों को दिखाया और बताया कि हल्दी लगाने के बाद उन्हें स्किन एलर्जी हो गई है. उन्हें दर्द और जलन महसूस हो रही थी. 10 फरवरी, 2025 को नीलम ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये वीडियो शेयर किया और बताया कि हल्दी के पेस्ट को लगाने के बाद धूप में बाहर निकलने पर उन्हें ये एलर्जी हुई है.
फॉलोअर्स से मदद की अपील
नीलम ने अपने फॉलोअर्स से मदद की अपील की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर करते हुए अपने फॉलोअर्स से इस एलर्जी का इलाज बताने के लिए सुझाव मांगे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि हल्दी की रस्म से पहले उन्होंने पैच टेस्ट किया था, फिर भी उन्हें हल्दी से एलर्जी हो गई.
सिद्धार्थ-नीलम की शादी की चर्चा
सिद्धार्थ और नीलम की शादी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और दोनों बहुत खूबसूरत लग रहे हैं. खास बात ये है कि प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस और ससुराल वालों के साथ इस शादी में शामिल होने के लिए भारत आईं. दोनों की शादी के बाद से वे सुर्खियों में हैं और शादी के हर पल की फोटोज इंटरनेट पर छाई हुई हैं.