बीना/सोनभद्र। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार देर रात लगभग 9:45 बजे बीना आवासीय परिसर मुख्य द्वार के समीप वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर शक्तिनगर से अनपरा की तरफ राखड़ लेकर जा रही ट्रक क्रसिंग में बोलेरो को जोरदार टक्कर मारते हुए लगभग दो सौ मीटर दूर सड़क के किनारे एनसीएल के नाले में जा कर पलट गयी। बीना चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंच घायल चालक को तत्काल शक्तिनगर संजीवनी अस्पताल में भरती कराया गया है। जहां इलाज जारी है और ट्रक मालिक आजमगढ़ को सूचित कर दिया गया है। पुलिस बोलेरो एवं ट्रक को कब्जे में लेकर घटना के जाँच प्रणताल में जुटी। वहीं लोगों का कहना है कि एनसीएल द्वारा बनाए गए मुख्य सड़क के किनारे होने के बाद भी किसी तरह का बैरिकेट्स का निर्माण नहीं कराया गया है जो आगे अन्य घटनाओ को अंजाम दें सकती है।