Last Updated:
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ रिलीज हो गई है, जिसमें डायना पेंटी ने औरंगजेब की बेटी का छोटा लेकिन प्रभावशाली किरदार निभाया है. डायना की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. डायना बीते 9 साल से एक भी…और पढ़ें
कौन है डायना पेंटी….(फोटो साभार- instagram)
नई दिल्ली : विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में विक्की के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आई हैं, जबकि डायना पेंटी ने एक छोटा लेकिन असरदार रोल प्ले किया है. हालांकि, डायना का रोल छोटा होने के बाद भी उनकी एक्टिंग को खासतौर पर सराहा जा रहा है.
डायना पेंटी ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में फिल्म ‘कॉकटेल’ से की थी, जिसमें उन्होंने सैफ अली खान के साथ ऑन स्क्रीन रोमांस किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की थी और डायना को एक पॉपुलर एक्ट्रेस के तौर पर स्थापित किया.उनकी डेब्यू फिल्म हिट रही और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में एक नई पहचान मिली.
4 साल का इंतजार और फिर ‘हैप्पी भाग जाएगी’
‘कॉकटेल’ के बाद डायना को फिल्मों में काम मिलने में थोड़ी मुश्किलें आईं. उन्हें लगभग 4 साल तक कोई बड़ी फिल्म नहीं मिली. 2016 में डायना को फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ में लीड रोल मिला. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफलता नहीं पा सकी, लेकिन फ्लॉप होने से बच गई. ये फिल्म डायना के करियर की आखिरी एवरेज कमाई वाली फिल्म साबित हुई. उसके बाद से डायना लगातार फिल्में करती रही हैं, लेकिन 9 साल से उन्हें एक हिट फिल्म का इंतजार है.
‘छावा’ में औरंगजेब की बेटी का किरदार
अब डायना की फिल्म ‘छावा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसमें उन्होंने औरंगजेब की बेटी ‘जीनत-उन-निसा’ का रोल प्ले किया है. डायना का रोल छोटा था, लेकिन प्रभावशाली था और उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही है. ये फिल्म डायना के करियर के लिए अहम साबित हो सकती है, क्योंकि वो 9 साल से एक हिट फिल्म के लिए तरस रही हैं.