Last Updated:
फिल्मी दुनिया का वो स्टारकिड, जिसके पिता ने एक्टिंग और डायरेक्शन दोनों ही जगह सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. लेकिन ये स्टारकिड अपने पूरे करियर में सिंगल हिट नहीं दे पाया. बाद में एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहकर …और पढ़ें
टीवी भी इस फ्लॉप एक्टर का करियर नहीं बचा सका.
हाइलाइट्स
- कुणाल गोस्वामी ने 18 साल के करियर में नहीं दी 1 भी हिट फिल्म.
- मनोज कुमार के बेटे कुणाल का करियर ऋषि कपूर भी नहीं बचा पाए.
- कुणाल गोस्वामी ने एक्टिंग छोड़कर कैटरिंग बिजनेस शुरू किया.
नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा का वो सितारा जिसने डेब्यू ही श्रीदेवी की फिल्म से किया. पिता के नाम के बदौलत इंडस्ट्री में एंट्री तो मिल गई. कई बड़े बड़े स्टार के साथ फिल्मों में काम भी किया. लेकिन कभी नेम फेम नहीं पाया. अपने पूरे करियर में वह सिर्फ फ्लॉप पे फ्लॉप देकर इंडस्ट्री से दूर हो गए.
हम जिस स्टार की बात कर हैं, वो कोई और नहीं क्राांति जैसी सुपरहिट फिल्म में नजर आ चुके मनोज कुमार के बेटे एक्टर कुणाल गोस्वामी हैं. उन्होंने अपने करियर में नेम-फेम नहीं पाया. उनकी फिल्में फ्लॉप रहीं. यूं तो कुणाल ने साल 1981 में फिल्म क्रांति से डेब्यू कर लिया था. इस फिल्म में दिलीप कुमार, हेमा मालिनी, विनोद खन्ना, परवीन बाबी और शशि कपूर जैसे स्टार्स नजर आए थे.
सुपरस्टार पिता की फिल्म से रखा फिल्मों में कदम
साल 1981 में जब क्रांति रिलीज हुई तो इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में कुणाल ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. इसके बाद उन्होंने 1983 में फिल्म Ghungroo और कलाकार में भी काम किया. पिता की फिल्म में उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था.इस फिल्म के बाद बड़े होकर उन्होंने श्रीदेवी के साथ भी काम किया था. श्रीदेवी के साथ काम करके भी एक्टर की किस्मत नहीं चमकी.
ऋषि कपूर भी नहीं बचा पाए करियर
अपने करियर में कई फ्लॉप देने के बाद उनके पिता मनोज कुमार ने बेटे का करियर बचाने के लिए खुद साल 1999 में अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म जय हिंद बनाई. इस फिल्म के जरिए उन्होंने फिर से अपने बेटे को रीलॉन्च करने का मन बनाया. इस फिल्म में ऋषि कपूर और शिल्पा शिरोडकर भी अहम भूमिका में नजर आए थे. लेकिन उनकी ये फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई. ऋषि कपूर जैसा स्टार भी कुणाल का करियर नहीं बचा पाया. अंत में मनोज कुमार का प्रोडक्शन हाउस भी बंद हो गया.
बता दें कि साल 2005 में एक्टर ने पहले गोस्वामी से शादी कर ली थी. इसके बाद उन्होंने दिल्ली में कैटरिंग बिजनेस शुरू किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका बिजनेस अच्छा चल रहा है. एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहने के बाद वह बिजनेसमैन बन गए.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 15, 2025, 17:41 IST