{“_id”:”67b97c95f2d5d3eb5f0f6884″,”slug”:”vedam-world-school-bollywood-singer-kailash-kher-will-attend-the-inauguration-ceremony-of-vedam-world-school-2025-02-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Vedam World School: वेदम वर्ल्ड स्कूल में आएंगे बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Vedam World School – फोटो : Amar Ujala
विस्तार
जाने माने गायक कैलाश खेर शनिवार 22 फरवरी को लखनऊ में मौजूद रहेंगे। वे शिक्षा के क्षेत्र में नवीन कीर्तिमान स्थापित करने के उद्देश्य से निर्मित वेदम वर्ल्ड स्कूल के नए कैंपस का भव्य उद्घाटन करेंगे। कैलाश खेर इस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। वेदम वर्ल्ड स्कूल टेनिस बॉल क्रिकेट लीग एलएलसीटेन-10 का नॉलेज पार्टनर भी है।
Trending Videos
प्रगतिशील शिक्षण के लिए समर्पित
वेदम वर्ल्ड स्कूल अपने नवीनतम पाठ्यक्रम और प्रगतिशील शैक्षणिक दृष्टिकोण के लिए समर्पित है। हाल ही में वेदम वर्ल्ड स्कूल के सीतापुर रोड स्थित कैंपस में अत्याधुनिक स्पोर्ट्स फैसिलिटी की भी शुरुआत की गई है। स्कूल का उद्देश्य विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के साथ-साथ उनमें रचनात्मकता और व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ावा देना है। यह उद्घाटन समारोह विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए एक अनूठा अवसर होगा, जहां वे शिक्षा और कौशल विकास से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं पर संवाद कर सकेंगे।
छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे कैलाश खेर
गायक कैलाश खेर न केवल अपने संगीत के लिए, बल्कि युवाओं के प्रेरणास्रोत के रूप में भी जाने जाते हैं। वे इस समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में भारत की प्रगति, आत्मनिर्भर शिक्षा, विभिन्न खेलों, प्रोजेक्ट-बेस्ड लर्निंग जैसी आधुनिक शिक्षण विधियों पर अपने विचार साझा करेंगे। वे आईआईटी, जेईई, नीट और अन्य प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में छात्रों को बेहतर मार्गदर्शन देने के लिए उपयोगी सुझाव भी साझा करेंगे।
गूगल के शीर्ष अधिकारी जल्द आएंगे
इस भव्य उद्घाटन समारोह के अवसर पर स्कूल के सह संस्थापक निखिल जैन (आईआईटी बीएचयू) और आदित्य गोयल (आईआईटी खड़गपुर) भी उपस्थित रहेंगे। स्कूल में जल्द ही विश्व प्रतिष्ठित टेक कंपनी गूगल के शीर्ष प्रतिनिधियों का भी आगमन होने वाला है।
वेदम वर्ल्ड स्कूल के बारे में
वेदम वर्ल्ड स्कूल एक ऐसा शैक्षणिक संस्थान है, जो भारतीय मूल्यों को वैश्विक शिक्षा के साथ जोड़ता है। सीतापुर रोड स्थित इसके कैंपस में स्पोर्ट्स फैसिलिटी की शुरुआत के बाद स्कूल का उद्घाटन होना लखनऊ में विश्व स्तरीय शिक्षा की उत्कृष्ट सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक नया मील का पत्थर स्थापित करेगा। यहां बच्चों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं, उत्कृष्ट शैक्षणिक दृष्टिकोण और सर्वांगीण विकास के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। यह आयोजन छात्रों और अभिभावकों के लिए प्रेरणा एवं उत्साह का स्रोत बनेगा।
स्कूल के दो कैंपस
वेदम वर्ल्ड स्कूल के लखनऊ में अब दो कैंपस हैं। एक कैंपस अयोध्या जी रोड पर स्थित है, जबकि दूसरा कैंपस सीतापुर रोड पर है। नए कैंपस में भी छात्रावास और अत्याधुनिक स्पोर्ट्स फैसिलिटी जैसी सुविधाएं मौजूद होंगी, जो छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगी।