पहाणों पर बर्फबारी ।
विस्तार
उत्तर पश्चिम भारत के जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से लेकर सुदूर पूरब में ओडिशा और उत्तर की दिशा में सिक्किम समेत पूर्वोत्तर भारत के सभी राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पश्चिमी हिमालयी राज्यों में जहां चोटियों पर भारी बर्फबारी हुई है, वहीं ओडिशा और असम समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में आंधी-तूफान, गरज और बिजली की कड़क के साथ कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई है। कुछ जगहों पर ओले भी गिरे हैं। रविवार को भी पूर्वी भारत में बिजली गिरने, तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।