Pisces Weekly Horoscope 16 to 22 February 2025: मीन राशि चक्र की बारहवीं राशि है. इसके स्वामी बृहस्पति ग्रह है. जानते हैं मीन राशि (Meen Rashi) वाले जातकों के लिए यह नया सप्ताह यानी 16 से 22फरवरी तक का समय कैसा रहेगा और आपको समस्याओं से बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए.
ज्योतिषाचार्य (India Best Astrologer) से जानें मीन राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल विस्तार से (Meen Saptahik Rashifal 2025) –
मीन राशि वालों के लिए यह सप्ताह शुभता लिए हुए है. जो लोग लंबे समय से रोजी-रोजगार के लिए भटक रहे थे, उनका इंतजार खत्म हो सकता है. सप्ताह के पूर्वार्ध में ही आपको करियर-कारोबार से जुड़ी कोई बड़ी शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है. परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को मनचाही सफलता मिलने के योग बनेंगे.
उच्च शिक्षा में आ रही अड़चनें अप्रत्याशित रूप से स्वत: ही दूर हो सकती है. लेखन एवं शोध कार्य करने वालों को उनके कार्य के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया जा सकता है. करियर-कारोबार में मनचाही सफलता और लाभ की प्राप्ति के चलते आपके भीतर सकारात्मक भाव बना रहेगा और आप सक्रियता के साथ अपने कार्यों को पूरा कर पाएंगे.
यदि आप राजनीति से जुड़े हैं तो आपको विशेष पद की प्राप्ति हो सकती है.. लोगों के बीच आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. यदि आपका पैतृक संपत्ति अथवा भूमि-भवन से जुड़ा विवाद चल रहा है तो इस सप्ताह के अंत तक बातचीत के जरिए उसका हल निकल सकता है.
रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है. यदि आप आप अपने प्रेम संबंध को विवाह में तब्दील करना चाहते हैं तो आपके द्वारा की जाने वाली कोशिश सफल हो सकती है. परिजन आपके रिश्ते को स्वीकार कर सकते हैं. पहले से शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा.
उपाय- “ॐ क्लीं कृष्णाय नमः” का एक माला जप करें.
Karwa Chauth 2025 Date: करवा चौथ कब है ? पूजा का मुहूर्त और चांद निकलने का समय देखें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.