महाकुंभ जा रहीं ट्रेनें।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
शाम सवा पांच बजे तक चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म यात्रियों से खचाखच भर चुका था। यात्रियों की निगाहें ट्रैक पर थी। दूर से गंगा गोमती एक्सप्रेस के आते ही भीड़ में हलचल मच गई। ट्रेन के रुकते ही यात्री बोगियों पर टूट पड़े। खिड़कियों से लेकर दरवाजों तक से कोचों में घुसने की मारामारी दिखी। हालात यह रहे कि महिला, दिव्यांग बोगियों में ही नहीं, बल्कि गार्ड के कोच तक पर यात्रियों ने कब्जा कर लिया।