Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:
Delhi Depaul Coffee Shop: दिल्ली में कनॉड प्लेस के जनपथ भवन में ‘डेपॉल कॉफी शॉप’ है. 72 साल पुरानी इस दुकान पर बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान बचपन के दिनों में यहां आया करते थे. उस समय यहां एक 1 तरह की कॉफी मि…और पढ़ें
दिल्ली के इस कैफे की पीते थे शाहरुख खान काॅफी
हाइलाइट्स
- शाहरुख खान बचपन में डेपॉल कॉफी शॉप जाते थे.
- डेपॉल कॉफी शॉप 72 साल पुरानी है.
- शॉप कनॉट प्लेस के जनपथ भवन में स्थित है.
दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान का पूरा बचपन, स्कूल, कॉलेज की यादें, सब दिल्ली में ही बीता है. दिल्ली में आज भी ऐसी जगह और दुकाने हैं. जहां शाहरुख खान अपने स्कूल या कॉलेज के दिनों में नाश्ता किया करते थे. वह सब उनको आज भी याद है. यहां किंग खान अपने दोस्तों के साथ आया करते थे.
बता दें कि एक टीवी इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने अपने स्कूल के दिनों के कॉफी शॉप डेपॉल का जिक्र किया था, जो कनॉट प्लेस में है. यहां वह अपने स्कूल के दिनों में कॉफी पीने जाया करते थे, क्योंकि यहां की कॉफी किंग खान को बहुत पसंद थी और इसे वह आज भी याद करते हैं. आइए आज आपको शाहरुख के बचपन के कोल्ड कॉफी शॉप पर लेकर चलते हैं, जहां पर एक्टर कोल्ड कॉफी पिया करते थे.
72 साल पुरानी है दुकान
लोकल 18 से बात करते हुए ‘डेपॉल कॉफी शॉप’ के संचालक अश्विनी कठपालिया ने बताया कि यह कोल्ड कॉफी शॉप 72 साल पुरानी है. शाहरुख खान जब स्कूल और कॉलेज में पढ़ते थे, तो यहां आया करते थे. शाहरुख खान जब फौजी सीरियल में गए, फौजी सीरियल में काम करने के दौरान भी वह शाम को यहां जरूर आया करते थे. 90 के दशक में जब शाहरुख खान यहां आते थे, तब सिर्फ एक ही वैरायटी की कॉफी मिलती थी.
शाहरुख को भिजवा देंगे कॉफी
अश्विनी कठपालिया ने शाहरुख खान से रिक्वेस्ट किया कि उन्हें जब इस शॉप की कॉफी पीने का मन हो, तो वह बस हमें कॉल कर दें, हम उन्हें दिल्ली से मुंबई घर पर कॉफी भिजवा दिया करेंगे. शाहरुख खान जिस मुकाम पर हैं, उसे देखकर हम गर्व करते हैं और चाहते हैं कि वह ऐसे ही तरक्की करते रहें.
जानें दुकान की लोकेशन
डिपॉल कॉफी शॉप 22 जनपथ भवन में स्थित है. यहां पहुंचने के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन जनपत मेट्रो स्टेशन है. यह शॉप सुबह ने 9:30 बजे से लेकर के रात के 9:30 बजे तक खुली रहती है.
February 24, 2025, 05:13 IST