{“_id”:”67b0d2ede81699417103591f”,”slug”:”hardoi-idols-of-ram-sita-and-lakshman-were-stolen-to-pay-off-debt-2025-02-15″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hardoi: कर्ज उतारने के लिए चुराई थीं राम-सीता और लक्ष्मण की मूर्तियां”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस गिरफ्त में आरोपी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सांडी थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव में स्थित प्राचीन ठाकुर द्वारा मंदिर से चोरी हुईं राम, सीता और लक्ष्मण की मूर्तियां पुलिस ने बरामद कर ली हैं। सिंचाई विभाग के ठेकेदार ने लगभग 70-80 लाख रुपये का कर्ज उतारने के लिए अपने दो साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। इनके पास से घटना में इस्तेमाल की गईं दो बाइक, पीतल के 26 घंटे और घंटियां व मूर्तियों का एक आसन भी बरामद हुआ है। खुलासा करने वाली टीम काे एसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
Trending Videos
बरौलिया गांव में बिल्हौर कटरा मार्ग पर प्राचीन ठाकुर द्वारा मंदिर है। बीती नौ फरवरी की रात मंदिर से राम, सीता और लक्ष्मण की प्राचीन मूर्तियां चोरी हो गई थीं। इन मूर्तियों का एक आसन और कुछ घंटे भी चोरी हुए थे। घटना से नाराज ग्रामीणों ने बिल्हौर कटरा मार्ग पर जाम लगा दिया था। ग्रामीणों में घटना को लेकर खासा आक्रोश था।
एसपी नीरज जादौन ने अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र को घटना का खुलासा करने के लिए लगाया था। एसपी नीरज जादौन ने शनिवार को बताया कि माधौगंज थाना क्षेत्र के खंधेरिया खंजानपुर निवासी शरद कुमार, रुकनापुर निवासी शिवजीत कुमार और बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के रहुला निवासी गरुण ने घटना को अंजाम दिया था। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी ने बताया कि शरद कुमार सिंचाई विभाग में ठेकेदारी करता है। उस पर 70-80 लाख रुपये कर्ज हो गया था। मूर्तियां बेचकर मिलने वाले रुपयों से वह कर्जा उतारना चाहता था। इसी वजह से साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। एसपी ने बताया कि मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगवाए जाने की व्यवस्था भी की जा रही है।