Last Updated:
This Star n is richer than Salman Khan: बॉलीवुड के जाने- माने स्टार अभिनेता भले ही फिल्मी बैकग्राउंड से आते हों लेकिन उन्होंने अभिनय में आने के लिए खुद मेहनत और कड़ा संघर्ष किया है. वो शुरुआत में सिर्फ 100 रुप…और पढ़ें
अल्लू अर्जुन को हग करता ये बॉलीवुड स्टार 56 की उम्र में भी काफी फिट है
नई दिल्लीः आज हम पर्दे पर जिन स्टार्स को देखते हैं, उन्हें देखकर लगता है कि काश ऐसी लाइफ हमें भी नसीब हो जाए और उनकी लाइफस्टाइल को हर कोई कॉपी करता है. हालांकि, हम उनके पुराने संघर्ष को नहीं जानते. भले ही स्टार किड के लिए इंडस्ट्री में आना आसान हो लेकिन ये जरूरी नहीं कि हर स्टार किड इजीली ही सक्सेस हासिल कर ले. यहां बात हम बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन को लेकर कर रहे हैं, जिन्हें उनकी इनक्रेडिबल एक्टिंग के लिए पसंद किया जाता है. दिलचस्प बात ये भी है कि वे भी फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं लेकिन उनके पिता ने उन्हें वैसा सपोर्ट नहीं किया जैसे अन्य स्टार्स को मदद मिल जाती. अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर ही उन्होंने फिल्म कहो ना प्यार है से अपने शानदार परफोर्मेंस के जरिए सभी का दिल जीता और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी वे 100 रुपए की फीस में भी काम किए और शोबिज में उनका ‘डेब्यू’ नहीं था?
ये बात शायद तमाम लोगों को पता नहीं कि ऋतिक ने कहो न प्यार से पहले भी एक फिल्म की थी लेकिन तब वे उतने लोकप्रिय नहीं हो सके जैसे कि रोमांटिक रॉल को करने के बाद हुए. बता दें कि कहो न प्यार है से पहले ऋतिक ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्मी दुनिया में एंट्री ली थी और अभिनेता फिल्म आशा का हिस्सा थे. इस फिल्म में जीतेंद्र, रीना रॉय और रामेश्वरी मुख्य भूमिका में थे और ये 1980 में रिलीज हुई थी. ऋतिक रोशन को आशा में जीतेंद्र के साथ एक डांस नंबर करने का मौका मिला है.
3,100 करोड़ की नेट वर्थ रखने वाले अभिनेता आज के दौर में एक फिल्म 80 से 100 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहली बार जब उन्हें फिल्म में काम करने का मौका मिला था, तो महज 100 रुपए उन्हें फीस के तौर पर दिए गए थे. यहां बात जितेंद्र स्टारर आशा की ही हो रही है जिसके लिए उन्हें 100 रुपए दिए गए थे. लेकिन ऋतिक के बचपन का अभी यहीं खत्म नहीं हुआ. क्योंकि ऋतिक रोशन को आप के दीवाने (1980), आस पास (1981), आसरा प्यार दा (1983) और भगवान दादा (1986) में भी छोटी भूमिकाओं में भी देखा गया था. और ऋतिक का भगवान दादा में सबसे यादगार प्रदर्शनों में से एक था.
आज की बात करें तो ऋतिक रोशन एक सुपरस्टार हैं. अभिनेता ने इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है और वॉर, कृष, धूम 2, जोधा अकबर, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं. काम के मोर्चे पर बात करें तो ऋतिक आखिरी बार फाइटर में नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद किया और इसमें दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में थीं. फिल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया था. और फिलहाल वे जूनियर एनटीआर के साथ वार 2 में बिजी है. इसके अलावा, उनके पास विक्रम वेधा रीमेक, कृष 4 भी पाइपलाइन में है.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
February 16, 2025, 14:45 IST