Last Updated:
Chhaava box office collection Day 7: विक्की कौशल और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. सात दिनों में ही फिल्म का कलेक्शन 200 करोड़ के पार जा चुका है. जानिए देशभर में विक्की कौशल की ‘…और पढ़ें
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने कर दिया कमाल.
हाइलाइट्स
- बॉक्स ऑफिस पर ‘छावा’ फिल्म ने किया कब्जा.
- 7 दिनों में 200 करोड़ से ज्यादा हुई कमाई.
- साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म.
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल की ‘छावा’ ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. हर दिन बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट में कलेक्शन हो रहा है. यह साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है. साथ ही ‘छावा’ इस साल की हाईएस्ट ओपनर फिल्म भी साबित हुई. सिर्फ 6 दिनों में ही विक्की कौशल की फिल्म का कलेक्शन 200 करोड़ के पार चला गया. जानिए 7वें दिन ‘छावा’ ने देशभर में कितने करोड़ का बिजनेस किया है.
विक्की कौशल ने ‘छावा’ में छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभाया है. फिल्म में उनके काम को खूब सराहा जा रहा है. दमदार कहानी ने भी ऑडियंस के दिलों को जीत लिया है और इसका फायदा बॉक्स ऑफिस पर साफ देखने को मिल रहा है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि विक्की कौशल की ‘छावा’ ने 7वें दिन 21.60 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इस तरह भारत में फिल्म का टोटल कलेक्शन 225.28 करोड़ रुपये हो चुका है.