लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन में गोरखपुर जं0 स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम द्वारा यात्री सुरक्षा एवं संरक्षित ट्रेन परिचालन के दृष्टिगत नियमित मानीटरिंग की जा रही है। इसके साथ ही मण्डल कार्यालय लखनऊ कंट्रोल रूम में 24 घंटे मानीटरिंग हेतु अधिकारियों की भी डयूटी लगाई गयी है। इस सम्बन्ध में मण्डल रेल प्रशासन द्वारा अपने सभी सम्मानित रेल यात्रियों से सुरक्षित ट्रेन परिचालन के दृष्टिगत उनके सहयोग हेतु निम्न अपील की जाती हैः
1.स्टेशन परिसर में बिना बैध यात्रा टिकट अथवा प्लेटफार्म टिकट के प्रवेश न करें। ट्रेन में यात्रा के दौरान उचित यात्रा टिकट लेकर अपने निर्धारित कोच में ही यात्रा करें। यात्रा नियमों का उल्लधंन करते हुए अगर को पाया जाता है तो रेलवे अधिनियमों के अन्तर्गत उनके विरूद्ध़ दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
2सुखद यात्रा हेतु अपने साथ कम सामान लेकर चलें।
3.यात्रा के दौरान कोई भी यात्री अपने साथ विस्फोटक एवं ज्वलनशील वस्तुऐं जैसे स्टोव, गैस सिलेण्डर, आतिशबाजी का सामान, पेट्रोल एवं डीजल लेकर यात्रा न करें, यह पूर्णतः वर्जित है। ऐसा करना दण्डनीय अपराध भी है।
4.यदि कोई यात्री खतरनाक/ज्वलनशील वस्तुएं लेकर यात्रा करते पाया जाएगा, तो उसके विरूद्व रेलवे एक्ट की संबंधित धारा के अनुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
5.यात्री स्टेशनों पर रेलवे ट्रैक को निर्धारित स्थान से ही पार करें इसके लिए स्टेशनों पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिजांे का प्रयोग करें।
6.फुट ओवर ब्रिज पर भीड़ न इकठठा करे। साथ ही यात्री रेलवे टैक के किनारे भीड़ एकत्रित न करें।
7.यात्रा के दौरान यात्रीगण ट्रेनों की छतों, पावदान तथा इंजन पर यात्रा न करें।
8.रेल यात्रा के दौरान हमेशा अधिकृत माध्यम से ही अपना रेल यात्रा टिकट खरीदें। टिकट दलालों से सावधान रहें।
9.रेल यात्री कृपया उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा आरम्भ करें।
10.बिना टिकट यात्रा करना एक सामाजिक तथा दण्डनीय अपराध है।
11.फुट ओवर ब्रिज पर भीड़ इकट्ठा न होने दें, जिससे आवागमन में कोई अवरोध उत्पन्न न हो।