महाकुंभ में संगम स्नान करते श्रद्धालु।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
महाकुंभ में आईं महिला स्नानार्थियों की अमर्यादित वीडियो को पोस्ट करने एवं उनको बेचने वाले दो सोशल मीडिया अकाउंट के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान यह मामला संज्ञान में आने पर कार्रवाई की गई है। जांच में सामने आया कि महाकुंभ में स्नान करने आई महिलाओं की नहाते एवं कपड़े बदलते समय की वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की जा रही है। महिलाओं की निजता और गरिमा का उल्लंघन का मामला होने की वजह से मुकदमा दर्ज हुआ है।