Last Updated:
साउथ एक्ट्रेस, जो 21 साल की हैं, 47 साल के कार्थि के साथ फिल्म ‘वा वाथियार’ में नजर आएंगी. 15 साल पहले एक्ट्रेस ने हीरो के साथ चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था.
नीली साड़ी में पोज देते हुए साउथ एक्ट्रेस कीर्ति शेट्टी (Insta@shetty_official)
हाइलाइट्स
- कीर्ति शेट्टी और कार्थि फिल्म ‘वा वाथियार’ में नजर आएंगे
- कीर्ति ने 15 साल पहले कार्थि के साथ चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था
- कीर्ति ने 17 साल की उम्र में लीड एक्ट्रेस के रूप में डेब्यू किया
आजकल फिल्मों में हीरो हीरोइन के बीच ऐज गैप होना शॉक्ड नहीं करता है. कई बड़े सुपरस्टार्स हैं जो अपनी से आधी उम्र की लड़कियों के साथ काम कर रहे हैं. अब ऐसा ही कुछ फिर से देखने को मिला है. साउथ स्टार्स की जोड़ी के साथ. जो एक्ट्रेस ने कभी हीरो के साथ बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था वो अब 15 साल बाद उनकी हीरोइन बनकर उनके साथ रोमांस करती दिखेंगी. तो चलिए इस फिल्म और स्टार कास्ट के बारे में बताते हैं.
ये कोई और नहीं साउथ एक्ट्रेस कीर्ति शेट्टी हैं. तेलुगू फिल्मों की हीरोइन कीर्ति ने एआरएम, श्याम सिंघा रॉय, द वॉरियर , उप्पेना से लेकर बंगाराजू जैसी फिल्मों में काम किया है. वह अब जल्द ही सूर्या के भाई कार्थि उर्फ कार्तिक शिवकुमार के साथ नजर आने वाली हैं. दोनों की फिल्म को लेकर डिटेल भी सामने आई है.