01
नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री में सफल होना बहुत मुश्किल है, लेकिन जब आपके सपने बड़े होते हैं, तो चुनौतियों बौनी हो जाती हैं. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वो शुरू में एक डांसर थीं और इससे करीब 15 हजार रुपये कमा लेती थीं. वे पर्स में 10 हजार रुपये लेकर मुंबई एक्ट्रेस बनने पहुंच गईं, जहां गुजारे के लिए अपनी बील्डिंग की महिलाओं को योग सिखाने लगीं. (फोटो साभार: Instagram@sanyamalhotra_)