सोनभद्र। जिला सेवा योजन कार्यालय, सोनभद्र ने अवगत कराया है कि जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देने के लिए 22 फरवरी, 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से नेशनल निजी आई0टी0आई0, बी0जे0पी0 कार्यालय के पास, पुसौली, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र के परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है, जिसमें निजी क्षेत्र की लगभग 17 कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी। जिसमें विजन इण्डिया सर्विसेज प्रा0 लि0 (हिण्डालको इण्डस्ट्रीज, रेनूकुट), उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम (सोनभद्र डिपो) में संविदा पर चालक की भर्ती, प्लेटिनम एच0 आर0 सोल्यूशन, सूरत, गुजरात, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लि0, सोनभद्र, जी0एम0आर0 स्मार्ट इलेक्ट्रीकल डिस्ट्रीव्यूशन प्रा0 लि0, नोएडा, डीसेट्स, फरीदाबाद, ग्रीनटास इंडस्ट्रीज प्रा0 लि0, वाराणसी, एस0बी0आई0 कार्ड, वाराणसी, मीडलैण्ड माइक्रोफीन, सोनभद्र, एन0एस0डी0सी0, वाराणसी, कामाख्या टी0वी0एस0, राबर्ट्सगंज, एल0आई0सी0, राबर्ट्सगंज, नुमैक्स स्कील एण्ड मैनेजमेन्ट प्रा0 लि0, बद्दी, हिमांचल प्रदेश, वॉकरू इण्टरनेशनल प्रा0लि0, तमिलनाडु, वज्रइण्डस्ट्रीज, राबर्टसगंज, सोलेरा इण्डस्ट्रीज प्रा0लि0, मधुपुर, सोनभद्र एवंजोमैटो, वाराणसी इत्यादि कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएगी। समस्त इच्छुक एवं योग्य बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार नियोजकों द्वारा नेशनल निजी आई0टी0आई0, बी0जे0पी0 कार्यालय के पास, पुसौली, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र के परिसर में लिया जायेगा। यह रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है। इस हेतु कोई या़त्रा व्यय देय नहीं होगा।