पुण्यतिथि कार्यक्रम में गाजर का हलवा खाने से 50 से अधिक लोगों को फूड प्वाइजनिंग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमरोहा के डिडौली गांव में पुण्यतिथि कार्यक्रम में गाजर का हलवा खाने से 50 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। इसमें महिलाएं और बच्चों की संख्या अधिक है। हलवा खाते ही एक के बाद एक लोगों की तबीयत बिगड़ती चली गई। उल्टी, पेट दर्द और चक्कर आने की शिकायत के बाद लोग बेहोशी की हालत में गिरने लगे। तुरंत ही बीमार लोगों को अलग-अलग निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।