एलएलसी टेन 10
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एलएलसीटेन 10 का पहला चैंपियन कौन होगा, इसका फैसला मथुरा ब्रज वॉरियर्स और वेंकटेश्वरा लॉयंस मुरादाबाद के बीच शनिवार को लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होने वाली खिताबी भिड़ंत में हो जाएगा। लीग में अब तक अजेय मथुरा ब्रज वॉरियर्स ने क्वालिफायर में वेंकटेश्वरा को सात विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, क्वालिफायर में हारने के बावजूद वेंकटेश्वरा लॉयंस ने एलिमिनेटर में सुपर स्ट्राइकर्स नोएडा को 10 गेंद शेष रहते छह विकेट से परास्त कर खिताबी मुकाबले में जगह बना ली। आज कैलाश खेर भी अपने बैंड के साथ केडी सिंह बाबू स्टेडियम में समां बांधेंगे।