बीना/सोनभद्र। चितरंगी तहसील के शिवपुर (बगदरा) गांव के छात्र धीरज पांडेय ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। बड़े भाई शुभम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने एसएससी सीएचएसएल 2024 परीक्षा में एआईआर 1719 रैंक हासिल की है और गृह मंत्रालय में चयनित हुए हैं। धीरज ने एमपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 94.5% व 12वीं परीक्षा में 90% अंक प्राप्त किए थे। इसके बाद उन्होंने भोपाल से स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई की और एसएससी सीएचएसएल 2024 परीक्षा की तैयारी की। धीरज पांडेय की उपलब्धि पर परिवार, गांव और समाज के लोगों में खुशी का माहौल है। बड़े भाई सूरज, पिता हेमराज, दादा अनुसूइया प्रसाद पांडेय और गुरुजनों ने उपलब्धि पर बधाई दी है। लोगों ने उज्जवल भविष्य की कामना की।